वरिष्ठ नागरिक दिवस पर लामाचौड़ में विधिक जागरुकता एवं चिकित्सा शिविर, खेल का भी आयोजन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरीश गोयल के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलियानी द्वारा दिनांक 21.08.2025 को कृष्णा प्रेम रतन वृद्धा आश्रम लामाचौड़ हल्द्वानी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नालसा ( वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सहायता) योजना 2016, माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, विशेषतः भरण पोषण, भोजन, वस्त्र,आवास, चिकित्सा, देखभाल और उपचार संबंधित प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही वृद्धा पेंशन, निःशुल्क यातायात, निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में भी जागरूक किया गया। शिविर में सुरक्षित दवाएं सुरक्षित जीवन,आपदा पीड़ित योजना 2010, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के सम्बन्ध में, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न ( रोकथाम,निषेध और निवारण अधिनियम, 2013) पोश एक्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप,सरकारी योजनाएं, साइबर अपराध जैसे ए आई टूल, लिंक,ओ टी पी से हो रहे अपराधों की जानकारी व सतर्कता, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया! शिविर में 13 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का भी प्रचार प्रसार किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव बीनू गुलियानी और पैरा लीगल वॉलिंटियर व सुनिधि विकास संस्था की अध्यक्ष उमा भंडारी, नीमा जोशी एवं स्वास्थ्य टीम मौटाहल्दू द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सभी वरिष्ठ जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की और वरिष्ठ नागरिकों नें हर्षोल्लास के साथ जागरूकता शिविर, चिकित्सा शिविर, छोटे-छोटे खेल आयोजनों, और साथ ही नृत्य के साथ भरपूर आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here