ट्रांसपोर्टनगर में खड़े वाहनों का चालान करने से भड़के व्यापारी, आरटीओ का किया घेराव

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं युवा जिलाध्यक्ष और ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल के नेतृत्व में आज 21 अगस्त गुरुवार को आरटीओ सुनील शर्मा और आरटीओ गुरूदेव सिंह का घेराव कर ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन खड़े किए जाने पर चालान करने और छोटे वाहनों में लदे माल को जब्त करने पर कड़ा रोष जताया। व्यापारियों का कहना था कि जब ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन खड़े करने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है तो ट्रांसपोर्ट नगर क्यों बनाया गया, साथ ही छोटे वाहनों में लदे सामान को जब्त करने, वाहन की चाबी छीनने, वाहन सीज करने और लदे मालवाहन को आरटीओ ऑफिस खदेड़ने पर सख्त आपत्ति दर्ज कराई। व्यापारियों द्वारा कहा गया कि वाहन चालक द्वारा सामान मालिक से फोन करने को बोलने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा फोन छीनने जैसी घटना का कड़ा विरोध किया और आगे से उक्त तरह की कार्यवाही होने पर कड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। साथ ही व्यापारियों द्वारा कहा गया कि गरीब व्यक्ति का शोषण आर टी ओ अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है जबकि बड़े स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, आगे से इस तरह की कार्यवाही का ट्रांसपोर्ट व्यापारी कड़ा विरोध करते हैं।  प्रदर्शन करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री खीमानंद शर्मा, संरक्षक इंद्र भुटियानी,चंद्र शेखर पांडे, मंसूर खान, दिनेश बेलवाल, राजेश पूरी, कैनेडी सचदेवा सहित व्यापारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here