शिक्षकों की हड़ताल जारी, स्कूलों में पढ़ाई की छुट्टी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

.
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर हाईस्कूल,इंटर कालेजों में शिक्षक शिक्षिकाएं दूसरे दिन मंगलवार 19 अगस्त को भी शिक्षण बहिष्कार में रहीं। जिसके कारण प्रदेश के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आज भी पढ़ाई नहीं हुई।राजकीय इंटर कालेज ढेला में आंदोलनकारी शिक्षक शिक्षिकाओं ने गीत गा आंदोलन में जोश भर।इस मौके पर मनोज जोशी,सी पी खाती,महेंद्र आर्या,हरीश कुमार,शैलेन्द्र भट्ट,प्रदीप शर्मा,बालकृष्ण,प्रदीप शर्मा,जया बाफिला,उषा पवार,दिनेश निखुरपा,संत सिंह,नरेश कुमार मौजूद रहे।शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के अनुसार प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने,सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी किए जाने,स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांगों को लेकर राजकीय शिक्षकों ने 18 अगस्त से चाक डाउन,शिक्षण बहिष्कार आंदोलन शुरू हो चुका।
नवेंदु मठपाल ने बताया हजारों राजकीय शिक्षक शिक्षण बहिष्कार में शामिल हैं।।सरकार और विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वे तत्काल हमारी मांगों का समाधान करें ताकि स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो सके। रामनगर ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार मंत्री अनिल कड़ाकोटी ने बताया कि रामनगर ब्लाक के सभी राजकीय शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षण आज भी बहिष्कार में शामिल रहीं।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड कार्यालय में कार्यरत सभी शोध अधिकारी भी बहिष्कार में शामिल रहे। इधर आज प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान,महामंत्री रमेश पैन्यूली द्वारा सभी जनपद कार्यकारिणीयों को पत्र जारी कर सभी प्रकार के खेलकूद, मूल्यांकन, प्रशिक्षण के भी बहिष्कार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। इससे आंदोलन और तेज होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here