आईएएस दीपक रावत ने स्टेडियम में फुटबॉल को मारी किक, देहरादून ने फाइनल जीता, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जिला क्रीड़ा विभाग व वेटरन्स स्टेट फुटबॉल क्लब हल्द्वानी के संयुक्त संयोजन में प्रथम वेटरन क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 17 अगस्त तक किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों की अलग-अलग आयु वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को फाइनल मैच देहरादून ने जीता। हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में फुटबॉल के फाइनल मैच का शुभारम्भ कुमाऊंआयुक्त/सचिव मा० मुख्यमंत्री, दीपक रावत, ने फुटबॉल में किक लगाकर किया।फाइनल मैच में देहरादून ने नैनीताल को दो गोल से पराजित किया। ट्रॉफी देहरादून के नाम रही। फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्लेयर ओविड कमल एवं किशन जोशी रहे, जिन्हें आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ विजेता टीम देहरादून एवं रनर-अप टीम को आयुक्त ने शील्ड देकर सम्मानित किया। आयुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में फुटबॉल कोर्ट की स्थापना प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत की गई। उन्होंने कहा कि यह फुटबॉल ग्राउंड स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है और प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार होने में सहायक साबित हो रहा है। इस अवसर पर शरद अग्रवाल, मदन अधिकारी, विजय विष्ट, दुर्गा सिंह सिजवाली, हरीश मर्तोलिया, किशोर पाल, प्रकाश सिंह के साथ ही तहसीलदार मनीषा बिष्ट उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here