समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीते 19 दिनों से फरार चल रहे योगा ट्रेनर ज्योति मेऱ के हत्यारों को न पकड़ पाने पर एसएसपी नैनीताल के खिलाफ पहाड़ी आर्मी का बुद्ध पार्क में धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान संगठन के नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पांडे, फौजी राजेंद्र कांडपाल, दिनेश जोशी, कमलेश जेठी, पवन ज्याला, राजेंद्र भंडारी, कमलेश खंडूरी, आरेन्द्र शर्मा, कविता जीना विपिन मेयर प्रवीण कुमार, प्रेम मेर, दीपा बिष्ट आदि मौजूद रहे।