समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उपनल कर्मचारियों का शिष्टमंडल 15 अगस्त शुक्रवार को हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मिला। शिष्टमंडल का कहना था कि वे विगत 20 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहे हैं। पदों का सृजन न होने की बात कहकर पिछले पांच माह से उनको वेतन नहीं दिया गया है। जिस कारण सभी कर्मचारियों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। सभी ने विधायक सुमित हृदयेश से पदों के सृजन सहित लंबित वेतन आहरित करवाने की मांग संबंधित ज्ञापन देते हुवे निवेदन किया कि वे मानसून सत्र में उनकी मांगों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाये। विधायक सुमित हृदयेश ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को आगामी मानसून सत्र में विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाएगा तथा कोविड-19 महामारी के दौरान उपनल कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना उत्कृष्ट सेवा प्रदान की, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता और कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।