समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पहाड़ और मैदान में हो रही बारिश का असर सड़क मार्गों पर लगातार पड़ रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर चोरगलिया मार्ग के शेरनाले में यातायात डायवर्जन किया गया है। बारिश में यह नाला रोद्र रूप में नजर आता है। पुलिस प्रशासन ने जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क पर आवागमन अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। सभी वाहनों को चौकी कुंवरपुर एवं थाना चोरगलिया गेट से डायवर्ट किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से बरसात में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील करते हुए कहा कि जरुरी होने पर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।