एबीवीपी रानीखेत के नगर मंत्री बने विवेक, इन्हें भी मिले दायित्व, देखें सूची

इन्हें मिले पद।

समाचार शगुन उत्तराखंड 

इन्हें मिले पद।

आज गुरुवार सात अगस्त को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रानीखेत की नवीन नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी कपिल द्वारा नवीन कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री अभाविप रानीखेत गीतांशु जोशी, जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलवीर व जिला संयोजक अभाविप रानीखेत कपिल द्वारा छात्रों को संगठन की रीति नीति व इतिहास से अवगत कराया व सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला संयोजक एस एसएफएस संगीता, जिला संयोजक एसएफडी भारती व जिला संयोजिका रा. कलमंच निकिता आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here