समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के गौलापार में मासूम की गला काटकर हत्या करने का मामला दूसरे दिन तूल पकड़ गया। हत्या का खुलासा न होने और मासूम का सिर व हाथ न मिलने को लेकर आक्रोशित लोग बुधवार 6 अगस्त को काठगोदाम मल्ला पुलिस चौकी जा धमके। करीब 500 लोगों का हुजूम चौकी में जमा हो गया। महिला पुरुष सभी हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड रहे। दोपहर विधायक लालकुआं मौके पर पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उनसे गहरा विरोध जताया। बाद में सीओ सिटी ने भी लोगों से सहयोग की अपील। इस बीच चौकी में भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि पुलिस जल्द मामले के खुलासे का दावा कर रही है। घटना को लेकर दूसरे दिन भी गांव में तनाव बना रहा।
