समाचार शगुन उत्तराखंड
31 जुलाई 2025 बृहस्पतिवार देर रात नैनीताल जिले के रामनगर पीरूमदारा क्षेत्र में कार को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 18 सवारियों को मामूली चोंटे आयी, जो दूसरी बस से अपने गंतव्य को चले गये। वहीं, कार सवार दंपत्ति हादसे में घायल हो गए, जिनका रामनगर अस्पताल में उपचार कराया गया। रात 12 बजे कार संख्या यूके-07एएच-3969 में खताड़ी निवासी अथर और उसकी पत्नी महताब काशीपुर से रामनगर की ओर आ रहे थे। जब वह पीरूमदारा चौराहा से दो किमी रामनगर की ओर पहुंचे तभी सामने से देहरादून जा रही काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके-07पीए-3158 से टकराने से बची। बस चालक ने कार को बचाने के लिए जैसे ही स्टेयरिंग काटा अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य को भेज दिया। वहीं कार सवार दंपत्ति को कार से निकाला और उन्हें रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों के सिर और हाथ में चोटें आई थी, जिन्हें उपचार के बाद अस्पताल में छुट्टी दे दी गई।