हल्द्वानी: विजिलेंस टीम ने एक लाख की रिश्वत लेते इस अधिकारी को पकड़ा 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

विजिलेंस ने एक बार फिर उत्तराखंड में एक रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय, काशीपुर में कार्यरत प्रभारी मण्डी सचिव को पूरन सैनी एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायत के अनुसार पूरन सैनी ने मंडी समिति में लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया के एवज में प्रति लाइसेसं साठ हजार रुपए की अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी द्वारा योजनाबद्ध ढंग से जाल बिछाया गया, जिसके अंतर्गत उन्हें मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here