समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में प्रशासन की टीम ने कबाड़ी की दुकान से शहर के नालों से चुराए गए सात लोहे के जाल बरामद किए हैं। नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान व एसडीएम राहुल साह ने शुक्रवार 18 जुलाई को चोरगलिया रोड पर गफूर बस्ती के निकट निरीक्षण के दौरान मो.शारिक की दुकान से यह जाल बरामद किए। इस मामले में कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।