समाचार शगुन उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामनगर से पाटकोट जाने वाले मार्ग पर बुधवार 2 जुलाई की दोपहर में टेड़ा नाला उफान पर आ गया। नाले में उफान आने के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों में राहगीर फंस गये। करीब एक घंटे बाद जब बहाव कम हुआ तब यातायात सुचारू हुआ। दोपहर करीब दो बजे के आसपास तेज बारिश हुई। तेज बारिश होने की वजह से तिलमठ महादेव मंदिर के पास टेड़ा नाले में तेज बहाव आ गया। तेज बहाव आने के बाद राहगीरों के अलावा पर्यटक भी यहां पर फंस गये। सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे। नाले के दोनों ओर राहगीरों को रोक दिया। नाले में तेज बहाव होने पर स्थिति भयावह हो सकती है, इसके लिए राहगीरों को नाला पार नहीं कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद जब बहाव कम हुआ, तब राहगीरों को आने और जाने दिया गया।