समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हीरानगर स्थित विवेकानंद अस्पताल में देश के जाने-माने अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डाअक्षय गड़ेकर की एक जुलाई से तीन महीने के लिए निशुल्क ओपीडी शुरू हो गई है। डा.गड़ेकर ने कोल्हापुर महाराष्ट्र से एमबीबीएस पढ़ाई की। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी त्रिलोक मेलकानी ने बताया कि डा.गड़ेकर की निःशुल्क ओपीडी से कुमाऊं भर के मरीजों को लाभ होगा।