समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तराखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी डिपो में कार्यरत विशेष श्रेणी चालक सुरजीत सिंह हल्द्वानी डिपो से चंडीगढ़ मार्ग में चलते थे। बुधवार को वह चंडीगढ़ से चलकर बस संख्या uko4 pa1694 से हल्द्वानी को आ रहे थे। बस सुल्तानपुर पट्टी के करीब पहुंची थी कि पीछे से अचानक ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। चालक सुरजीत बस से उतरकर टैक्टर ट्राली के नजदीक गये और ट्रैक्टर में चढ़कर टैक्टर के चालक से बात करने लगे तभी टैक्टर के चालक और उसके अन्य साथियों ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिरा दिया और टैक्टर को लेकर चल दिया। रोडवेज के चालक सुरजीत ट्रैक्टर के टायर में आ गये ,लोग उन्हें लेकर अस्पताल गये जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।