पहाड़ की सड़क पर कार में बैठ कर रहे थे स्टंटबाजी, पांच पकड़े, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

नैनीताल जिले में आज मंगलवार 16/06/25 को मल्लीताल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात चालक द्वारा *वाहन संख्या HR 43 E 6085* को अत्यंत *खतरनाक तरीके से सड़क पर चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर हेमचंद पंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल द्वारा मंगोली क्षेत्र में *तत्काल चैकिंग अभियान चलाया गया*, जिसमें उक्त वाहन को *अमन पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी रेवाड़ी, हरियाणा* द्वारा लापरवाहीपूर्वक व जानलेवा तरीके से चलाते हुए पाया गया। वाहन में सवार *चार अन्य युवक खिड़कियों से बाहर झुककर शोरगुल और हुल्लड़बाज़ी* कर रहे थे, जिससे सड़क पर अन्य राहगीरों और वाहनों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। पुलिस द्वारा मौके पर ही *वाहन को रोका गया एवं मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज* कर दिया गया। *चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त* कर लिया गया है तथा *लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।*

*चैकिंग टीम*

1. उपनिरीक्षक विजय कुमार
2. कांस्टेबल मनीष कुमार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here