पूर्व विधायक ठुकराल ने कथावाचक राधाकृष्ण दास और उनकी टीम को किया सम्मानित

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने गत दिवस जगतपुरा मुखर्जीनगर में आयोजित श्रीमद् भगवत सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ – महोत्सव में पहुंचकर नवदीप धाम कोलकाता पश्चिम बंगाल से आये कथा व्यास श्री राधा कृष्ण दास बाबा महाराज व उसकी पूरी टीम को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ बलाई विश्वास, रामकुमार गुप्ता, सतनाम सिंह मक्कड़, गोविन्द दास, दीन बंधु दास, तपन दास, हरिदास, कौशिक दास, गोपाल रंग, पूर्व पार्षद प्रीति साना, नारायण मंडल, निरापद सरकार, सपन साना, कृष्णा मंडल, नवकुमार साना,पवित्र सरकार, बंकिम मंडल, देवव्रत साना,खोकन साना, हरीश राय, सोनाई मंडल, कविता विश्वास, अंजलि मंडल,भागवर, पार्वती साना, पुष्पा सरकार, दीपाली सरकार, गीता मंडल, श्यामली, किशन मंडल व सुपाद मंडल आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here