समाचार शगुन उत्तराखंड
यहां सैलून में काम करने वाले बार्बर ने युवती व महिलाओं से अभद्रता कर दी। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा काटा। जानकारी के अनुसार ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में एक सैलून की दुकान है। यहां काम करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर युवतियों व महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि आज 18 मई रविवार की शाम विहिप के एक पदाधिकारी सैलून गये तो वहां उनसे अभद्रता की गई। इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।