केंद्रीय विद्यालय हल्द्वानी में एनसीसी विंग प्रशिक्षण एवं विद्यालय के नाम भूमि हस्तांतरण को सांसद को ज्ञापन सौंंपा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

केन्द्रीय विद्यालय छावनी परिसर हल्द्वानी से अध्यापक अभिभावक संघ के पदाधिकारियों द्वारा नैनीताल उधमसिंहनगर लोक सभा क्षेत्र के सांसद, पूर्व रक्षा एव्ं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके बच्चीनगर आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 35 वर्षों पूर्व से हल्द्वानी मे संचालित केंद्रीय विद्यालय, मिलेट्री केंट मे एनसीसी की जूनियर विंग प्रशिक्षण संचालित है। सीनियर विंग प्रशिक्षण की सुविधा न होने के कारण विद्यार्थियों को वंचित रहना पड़ता है । विद्यालय द्वारा उक्त हेतु सम्बंधित कार्यालय को आवेदन किया हुआ है । उक्त विद्यालय मे 1800 से ज्यादा छात्र संख्या है ।विगत वर्ष सितंबर 2024 मे माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री द्वारा प्रत्येक राज्य के विद्यालयों मे एनसीसी विस्तारीकरण हेतु देश के समस्त शिक्षा मंत्रियो की बैठक आयोजित की गई थी। उक्त क्रम मे हमारे द्वारा गाँधी जयन्ती 2024 मे माननीय अजय टमटा जी राष्ट्रीय राजमार्ग परिवहन राज्य मंत्री को भी उक्त विषयक ज्ञापन सौपा गया था। 29 अप्रैल 2025 को उक्त विषयक एक ज्ञापन उत्तराखंड राज्य के माध्यमिक, उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को भी सौपा था। इसके सांथ ही ,2022 2023 एवं 2024 मे उक्त विद्यालय के नाम जमीन वन विभाग से हस्तांतरण करवाने हेतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अभी तक उसकी कोई प्रगति नही नजर नही आई है। अध्यापक अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने सांसद महोदय से छात्रहितो को ध्यान मे रखते उक्त विद्यालय को एनसीसी सीनियर विंग की अनुमति दिलवाने एवं वर्तमान भूमि को वन विभाग से विद्यालय के नाम हस्तांतरण करवाने हेतु प्रत्येक स्तर पर सहयोग करने की गुजारिश की। सासंद द्वारा केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं सम्बंधित विभागो के मध्य सामंजस्य बैठाते हुए उक्त समस्त समस्याओं का निदान कराने का अश्वासन दिया है। इस मौके पर अध्यापक अभिभावक संघ से भुवन जोशी , नरेंद्र सिंह, गोविन्द बल्लभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here