समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
जनपद नैनीताल में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में शुक्रवार को दो बड़े अभियानों ‘ऑपरेशन रोमियो’ और सत्यापन अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया गया। इस सघन कार्यवाही के तहत पुलिस ने दिनभर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया और शाम को विशेष अभियान के रूप में ऑपरेशन रोमियो को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन रोमियो के तहत नैनीताल जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों जैसे HN इंटर कॉलेज, सतपाल पेट्रोल पंप, भोटिया पड़ाव, पुरानी आईटीआई, बरेली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर (रामनगर), गर्जिया, भवानीगंज, हनुमानगढ़ी, गूलर घाटी आदि में पुलिस टीमों ने सघन निगरानी की और 206 लोगों को हिरासत में लिया। करीब 52 हजार से अनुष्का जुर्माना वसूला गया।