समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के पंतनगर विवि के शोधार्थी की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय में पीएचडी द्वितीय वर्ष के छात्र हर्षित जानी (30) की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई। छात्र राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है। वह यहां चितरंजन भवन-2 (छात्रावास) के कमरा नंबर- 27 में रहता था। विवि चिकित्सालय के डॉ. विजय विश्वास के अनुसार छात्र को पहले से पेसमेकर लगाया गया था। जिसमें संभवतः किसी डिफेक्ट के चलते उसकी मौत हुई है। उसे जब विश्वविद्यालय चिकित्सालय में लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी पुष्टि के लिए उसे जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया गया है।