समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी नैनीताल में 1 मई एवं 2 मई को दो दिवसीय विज्ञान प्रायोगिक पुस्तक लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नैनीताल जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए कुल 9 विज्ञान और गणित के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में कक्षा 6 से 8 तक के विभिन्न प्रयोगों हेतु लेखन कार्य किया गया और उनका प्रेजेंटेशन भी किया गया। यह कार्यक्रम डायट भीमताल के विज्ञान समन्वयक डॉ.पूरन सिंह बुंगला के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संतोष कुमार जोशी, विजेता बिष्ट, बलवंत सिंह रौतेला, गीता नेगी, डॉ.विजेता मनराल, राजेंद्र सिंह राठौर, इंदर सिंह रमोला, सुनील सिंह नेगी, श्वेता मजगई ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्राचार्य सुरेश चंद्र आर्य, राजेश पाण्डे, हरीश बिष्ट आदि उपस्थित रहे।