समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुखानी क्षेत्र स्थित गोदावरी कॉम्प्लेक्स में चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर और जलागम की बिल्डिंग में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंचे कई पत्रकार लिफ्ट हादसे का शिकार होते-होते बच गए। यह हादसा तब हुआ जब पत्रकार बीजेपी नेता एवं जलागम परिषद के उपाध्यक्ष की प्रेस वार्ता को कवर करने के लिए कॉप्लेक्स की तीसरी मंजिल की ओर लिफ्ट से जा रहे थे। जैसे ही पत्रकारों ने लिफ्ट में प्रवेश किया, लिफ्ट पहले बेसमेंट में चली गई और फिर ऊपर की ओर बढ़ी, लेकिन अचानक से तेजी से टूटकर वापस बेसमेंट में जा गिरी। इस अप्रत्याशित झटके से लिफ्ट में सवार पत्रकारों की फजीहत हो गई।