समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
शुक्रवार दो मई को राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने पांच मई तक के लिए चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला-बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पांच मई तक प्रदेश में मौसम के बदले रहने से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। आज शुक्ववार को दून समेत पर्वतीय जिलों में बारिश हो रही है। जबकि प्रदेश भर में बिजली चमकने के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।