समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
परिवहन निगम के हल्द्वानी डिपो से सेवानिवृत्त हुए कृष्ण गोपाल गुप्ता को आज बुधवार 30 अप्रैल को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर पूर्व पूर्व सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र बिष्ट, डूंगर सिंह संभल, वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी विद्या जोशी जी, केके यादव, राजेंद्र नेगी, कौशल जोशी, अमित जगवाल, सुरेन्द्र रावत, राजीव भट्ट, जीवन आर्य, गौरव जोशी, भुवन जीना, महेश दफोटी, अनंत अग्रवाल, सबाव अली, सत्य प्रकाश, सुखदेव सिंह, हरीश आर्य, नंदी देवी, आनंदी शुक्ला, विमला देवी, नीमा डालाकोटी, नवनीत कपिल, मीना जोशी आदि मौजूद थे।