समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में हल्द्वानी विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में निर्मित दुकानों को ध्वस्तीकरण किए जाने के विरोध में स्थानीय लोग सोमवार को प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल तथा सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी से मिले। उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही न किए जाने की मांग की। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान महेश जोशी, विजय कुमार पप्पू प्रधान, हृदयेश कुमार, अरुण कुमार, लक्ष्मीकांत, रवि आर्य आदि मौजूद थे।