समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल को निरीक्षण के दौरान प्राइमरी स्कूल,व में ताला लटका मिला। इसके बाद वहां तैनात शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक भीमताल के नलदमयंती ताल स्थित प्राइमरी विद्यालय में 12 बच्चे पढ़ते हैं और विद्यालय में तैनात शिक्षिका मंजू चौधरी चिकित्सा अवकाश पर चल रही है, उनकी जगह पर लता तिवारी को विद्यालय की जिम्मेदारी के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और स्कूल पर ताला लटका रहा। जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से स्कूल की शिक्षिका लता तिवारी को सस्पेंड कर दिया, मामले की जांच की जा रही है।