उत्तराखंडHaldwani हल्द्वानी में यह स्कूल आरटीई में दाखिला लेने वाली बच्ची से ले रहा पांच हजार, शिक्षा विभाग में दर्ज कराई शिकायत By समाचार शगुन डेस्क - April 22, 2025 0 211 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड हल्द्वानी के एक निजी स्कूल प्रबंधन पर आरटीई में दाखिला लेने वाली बच्ची से पांच हजार रुपए लिये जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में अभिभावक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है।