नैनीताल जिले के हल्द्वानी से लापता महिला का शव आज रविवार 30 मार्च को बरामद हुआ है। वह पिछले कई दिनों से लापता हो गई थी। पुलिस के मुताबिक नवाबी रोड निवासी 38 वर्षीय नेहा उप्रेती का शव कालीचौड़ गौलापार जंगल के पास बरामद बरामद होने के बाद कोतवाल राजेश यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी। उसके लापता होने से परिजन परेशान थे।