युवती से कराया देह व्यापार, दो महिलाएं गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले की निवासी 20 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि बचपन में ही उसके माता-पिता का देहांत हो गया था। वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहती थी, लेकिन दो साल पहले नौकरी की तलाश में उसने रिश्तेदारों का घर छोड़ दिया और किच्छा आ गई।
यहां रेलवे फाटक पर उसकी मुलाकात संजय सैनिक कॉलोनी निवासी छाया से हुई। छाया ने नौकरी का झांसा देकर उसे अपने घर में रख लिया। युवती का आरोप है कि उसकी लाचारी का फायदा उठाया और उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया। अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उससे जबरन देह व्यापार कराया गया, जिससे उसकी सेहत बिगड़ गई। इसी दौरान छाया के घर पर युवती की मुलाकात रुद्रपुर निवासी सेजल गुप्ता से हुई। सेजल ने उसे अपने विश्वास में लेकर अपने घर ले गई और वहां भी उससे देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया। लगातार शोषण से तंग आकर युवती ने हिम्मत जुटाई और किच्छा पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here