समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
सीबीआई देहरादून की टीम ने रविवार को काठगोदाम स्टेशन पहुंच रेलवे पुलिस के दरोगा समेत दो लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार एएसआई हरीश चंद्र व इलेक्ट्रिक विभाग में तैनात जसवीर को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर किसी मामले में रिश्वत लेने का आरोप है। इस मामले से रेलवे स्टेशन में अचानक हड़कंप सा मच गया।