समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
गोरखपुर। होली समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए रेल यात्रियों के सुगम यातायात के लिये विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों में 21 मार्च, 2025 को दोपहर तक बर्थ/सीें उपलब्ध हैं।
– लालकुआँ से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 463 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 22 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 12 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 90 बर्थ उपलब्ध है।
– टनकपुर से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 17 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 84 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 02 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 117 एवं शयनयान श्रेणी में 396 बर्थ उपलब्ध है।
– लालकुआँ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 234 एवं शयनयान श्रेणी में 89 बर्थ उपलब्ध है।
– कासगंज से 24 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05092 कासगंज-छपरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 62, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 238 एवं शयनयान श्रेणी में 254 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 26 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 79 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 129 बर्थ उपलब्ध है। – गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 53 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 494 बर्थ उपलब्ध है।
– मऊ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 95, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 319 एवं
वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 98 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 365 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 674 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 111 बर्थ उपलब्ध है।
– छपरा से 31 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 324 बर्थ उपलब्ध है।
– गोरखपुर से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 21 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 385 बर्थ उपलब्ध है। यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनाएं। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर पंकज कुमार सिंह ने दी है।