उत्तराखंडHaldwani हल्द्वानी में यहां होलिका दहन से पहले मारपीट, देखें वीडियो By समाचार शगुन डेस्क - March 13, 2025 0 484 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड नैनीताल जिले के हल्द्वानी में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है। गुरुवार को होलिका दहन से पहले वार्ड पांच पालीशिट में एक प्लाईवुड गोदाम के बाहर मारपीट हो रही है। काफी देर तक वहां पुलिस नजर नहीं आई।