समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में ब्लाक के पास कोहली कालोनी में बिजली बकाएदार ने कार्रवाई के दौरान यूपीसीएल की टीम से हाथापाई कर दी। टीम में जेई समेत तीन कर्मचारी थे। आज मंगलवार को स्थानीय निवासी ने अपने भाई के साथ टीम से धक्का मुक्की व मारपीट की। टीम बिजली बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने गयी थी। इस मामले में मुखानी थाने में जेई की ओर से तहरीर सौंप सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। इधर मारपीट की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है जो गाली-गलौज से भरा है।