समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गोलीकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी वेलेजली लाज निवासी सुमित बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से बसानी क्षेत्र, थाना मुखानी से आरोपी को दबोचा गया। गोलीकांड की घटना राजनीतिक रंजिश के चलते अंजाम दी गई थी, जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी के पिछले चुनाव में हारने के कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना 9 मार्च की है, जब भोटिया पड़ाव स्थित जजी कोर्ट के पास एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत भारी फोर्स तैनात रहा।