समाचार शगुन उत्तराखंड
होली पर्व की तिथियों में विभिन्न पंचांगों में अंतर को देखते हुए उत्तराखंड पर्व निर्णय सभा, पंचतत्व विद्वत परिषद और काशी विद्वत परिषद के ज्योतिर्विदों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. जगदीश चंद्र भट्ट, अध्यक्ष पर्व निर्णय सभा ने की, जबकि संचालन डॉ. नवीन चंद्र जोशी, सचिव पर्व निर्णय सभा द्वारा किया गया। इसके तहत 13 मार्च को रात्रि 11:30 बजे के बाद होलिका दहन होगा और 15 मार्च को होली (छरड़ी, धुलेंडी) पर्व मनाया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी विद्वानों ने इस शास्त्र सम्मत व्यवस्था पर सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है। डा.जगदीश चंद्र भट्ट ने उत्तराखंड में 13 मार्च रात्रि 11:30 बजे के बाद होलिका दहन और 15 मार्च को होली (छरड़ी) पर्व मनाए जाने की घोषणा की।