लिटिल फ्लावर स्कूल में लगी प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाए शानदार माडल

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के लालडांठ स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में आज गुरुवार 20 फरवरी को सभी विषयों पर आधारित हस्त कला प्रदर्शनी लगाई गयी। इसमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी -अपनी कल्पनाओं से एवं शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों के निर्देशन एवं अभिभावकों के सहयोग से अत्यधिक शिक्षा प्रद, सुंदर एवं सभी विषयों पर आधारित मॉडल्स ,चित्र ,प्रोजेक्ट आदि बनाये।जैसे- ज्वालामुखी, माइक्रोस्कोप, भूकम्प अलार्म, चंद्रयान -3, विद्युत सर्किट , राम मंदिर, हृदय , किडनी, सिंचाई उपकरण , ऋतुएं, राष्ट्रीय चिन्ह, जीवन -चक्र, वॉटर सर्कल, ए टी एम मशीन ,कंप्यूटर, शरीर – तंत्र, वर्णमाला आदि को वेस्ट मटीरियल से निर्मित किया गया। यह एक कक्षावार प्रतियोगिता थी।

यह है परिणाम

आरुष, आयुष, वंश – नर्सरी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये।

एल.के.जी में – आयुष -प्रथम, धृति-द्वितीय , इंद्रदेव- तृतीय। यू.के.जी में- गर्वित -प्रथम ,काव्या- द्वितीय, जतिन- तृतीय।कक्षा -1 में- कार्तिकेय पाठक- प्रथम, मयंक-द्वितीय, प्रतीक- तृतीय।कक्षा- 2 में- प्रिया -प्रथम,रिया- द्वितीय, खुशाल -तृतीय। कक्षा -3 में- माही पलरिया- प्रथम, निहारिका-द्वितीय, चार्वी-तृतीय।कक्षा- 4 में- माही महतोलिया- प्रथम , महिमा जोशी- द्वितीय, काव्या -तृतीय। कक्षा -5 में-जीविका- प्रथम, आदित्य-द्वितीय,कार्तिक -तृतीय। कक्षा- 6 में- कुनाल- प्रथम, मानव -द्वितीय, अंकिता-तृतीय। कक्षा- 7 में- बिट्टू- प्रथम, पलक- द्वितीय ,वैष्णवी-तृतीय। कक्षा-8 में- दीपांशु- प्रथम, ललित- द्वितीय, तरुण कबडवाल और तनुज जोशी तृतीय रहे। अंत में प्रधानाचार्या शांति जीना ने इस शिक्षाप्रद, मनमोहक प्रदर्शनी का, सभी का धन्यवाद जताते हुए समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here