समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में अनियमितता मिलने पर रविवार को चार मेडिकल स्टोर सील किए गए हैं। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में द कैमिस्ट मेडिकल स्टोर, नैनी मेडिकल स्टोर, न्यू लाइफ केयर मेडिकल व आइसा मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई। आइसा मेडिकल स्टोर को छोड़ कर अन्य तीनों में लाइसेंस और दवाओं की बिक्री में अनियमितता मिलने पर उन्हें सील कर दिया गया। इसके अलावा राजपुरा क्षेत्र में परी मेडिकोज में अनियमितता मिलने पर उसे भी सील कर दिया गया है। टीम ने सभी मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की है। औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने स्पष्ट किया कि अवैध दवाओं की बिक्री और नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोर पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी भी मौजूद थे।