हल्द्वानी में यहां इस पार्षद पर शपथ लेने के चंद घंटों बाद ही मुकदमा दर्ज, देखें घटना का वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के एक‌ वार्ड में बीती शुक्रवार की रात्रि कुछ अराजक तत्व एवं नवनिर्वाचित पार्षद द्वारा (T.C.P) कंपनी के स्टोर में मजदूरों पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमे कई मजदूर घायल हो गए एवं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं उक्त लोगों के द्वारा स्टोर में खड़े वाहनों एवं मशीनरी में भी तोड़ फोड़ की गई. एवं वहां रखे सरकारी समान को भी क्षतिग्रस्त किया गया। आरोप है कि सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे एवं बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। गौरतलब है कि TCP कंपनी हल्द्वानी शहर में जलापूर्ति एवं सीवर कार्य कर रही है, उक्त घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी एवं मजदूरों में डर का माहौल है एवं वो काम छोड़ कर भागने को मजबूर हैं। इस घटना के बाद परियोजना का काम बाधित हो रहा है इस परियोजना का प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से हल्द्वानी शहर में जलापूर्ति एवं सीवर की समस्या का समाधान किया जाना है। इस मामले में पुलिस ने पार्षद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here