समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में काठगोदाम पुलिस ने एक नाबालिग को सड़क पर बुलेट दौड़ाते पकड़ लिया। पता लगा कि बुलेट उसके दोस्त के पिता की थी, जिसे उन्होंने खरीदने के बाद अपने नाम नहीं किया था। पुलिस ने नाबालिग के पिता के नाम चालान काटा और बुलेट सीज कर दी। काठगोदाम पुलिस के अनुसार बीती शनिवार को गश्त के दौरान उन्होंने नैनीताल रोड पर स्कूल के पास बुलेट सवार को रोककर चेक किया। पता लगा बुलेट चला रहे सवार के पास न तो लाइसेंस था और न ही बुलेट के कागज। जांच की गई तो पता लगा कि चालक भी नाबालिग था। पुलिस ने बुलेट चौकी में खड़ी कर दी और नाबालिग के पिता को मौके पर बुलाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुलेट उनके बेटे के दोस्त के पिता की है। उन्होंने बुलेट किसी और से खरीदी थी, लेकिन अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराई थी।