समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
14 दिन पहले देश को वर्ल्ड कप दिलाया और अब नेशनल गेम्स में राज्य को चैंपियन बनाया। पहले खो खो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाने वाले खिलाड़ी शनिवार को हल्द्वानी के गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी चमके।
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पुरुष वर्ग के कप्तान प्रतीक वाईकर व महिला टीम की कप्तान प्रियंका इंगले ने नेशनल गेम्स के खो-खो में महाराष्ट्र की टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया। रोमांचक मुकाबलों में गोल्ड अपने नाम करने वाली इस टीम में वर्ल्ड कप विजेता सुयेस गरकटे, रामजी कश्यप, आदित्य गनखुले के साथ ही अश्विनी सिंधे व रेशमा राठौर भी शामिल थी।
वर्ल्ड कप में भारतीय महिला व पुरुष टीमों ने नेपाल को हराया था। इधर नेशनल गेम्स में पदक विजेता महाराष्ट्र के स्टार खिलाड़ी प्रतीक वाइकर ने कहा कि खो खो में अब करियर बनाया जा सकता है। वर्ल्ड कप के बाद इसे खेल को खास पहचान मिली है। उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का शानदार आयोजन किया गया है। वह अब तक राष्ट्रीय स्तर पर 11 गोल्ड जीत चुके हैं। प्रतीक मुंबई इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड में सेवा दे रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र की टीम से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि राज्य की पुरुष टीम नेशनल गेम्स में लगातार सात बार व महिला टीम लगातार चार बार से चैंपियन बन रही हैं। उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।