समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को मतदान होना है। इसके चलते कल 21 जनवरी की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा। ऐसे में प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। इस क्रम में वार्ड 11 बद्रीपुरा के पार्षद प्रत्याशी रवि जोशी ने रैली निकाल ताकत का अहसास कराया। रैली में महिलाओं के साथ ही युवा बुजुर्ग समेत भीड़ उमड़ पड़ी।