समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में नियमों का उल्लंघन और अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी मन्जू ज्याला के नेतृत्व में हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्रों के स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्पा सेंटरों में ग्राहकों और कर्मचारियों का सत्यापन न होने सहित कई खामियां पाई गईं। पुलिस ने इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए चार स्पा सेंटरों पर कुल ₹40,000 का जुर्माना लगाया। हल्द्वानी क्षेत्र में Cloud 9 स्पा सेंटर, Health Club स्पा सेंटर और Angelic Unisex Salon & Spa Center में विजिटर रजिस्टर में ग्राहकों का पूर्ण विवरण और उनकी आईडी का सत्यापन नहीं पाया गया। साथ ही, कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी नहीं कराया गया था। इन तीन स्पा सेंटरों का 10-10 हजार का चालान किया गया।