उत्तराखंडHaldwani इस विश्वविद्यालय के पास पहुंचा 13 फिट लंबा अजगर, देखें वीडियो By समाचार शगुन डेस्क - January 5, 2025 0 189 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड आज रविवार को हल्द्वानी स्थित ओपन यूनिवर्सिटी में 13 फिट का अजगर के पहुंचने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच अजगर वहीं एक स्टोर में पहुंच गया। रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।