समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
केसरवानी समाज के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि समाज का चुनाव द्विवार्षिक कार्यकाल के लिए निर्धारित होगा। चुनाव अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों पर होंगे। अध्यक्ष पद के लिए 50 वर्ष और महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 45 वर्ष उम्र निर्धारित की गई है। निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए सुमित केसरवानी और आनंद केसरवानी को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।मुख्य चुनाव अधिकारी गुप्ता ने बताया कि चुनावी बैठक 21 दिसंबर को हल्द्वानी के अतिथि रेस्टोरेंट में तीन बजे शुरू होगी।