समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के जज फार्म मुखानी निवासी अतुल गुप्ता की मटर गली में रेडिमेड कपड़ों की दुकान है और वह मटर गली व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारी है। अतुल ने बताया कि बुधवार को उनका बेटा सम्राट अपने दोस्त के साथ मोरारजी नगर बरेली रोड धान मिल निवासी मामा के घर गया था। आरोप है कि उनका बेटा, मामा के घर की गली के बाहर फोन पर अपने दोस्त से बात कर रहा था। इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंच गए और उसे बुरी तरह पीट दिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर आरोपी मौके से फरार हो गए। अतुल का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। अब आरोपी खुलेआम धमका रहे हैं।