लाखों के जेवरात से भरा बैग बरामद करने वाले पुलिस कांस्टेबल को सम्मानित किया

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल की टीम द्वारा आज हल्द्वानी में पुलिस के कर्मठ व ईमानदार सिपाही कांस्टेबल यातायात आकाश कुमार को एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के सम्मुख सम्मानित किया गया। जिसके द्वारा एक महिला के लाखों रुपये के जेवरात जो किसी बैग में रोडवेज चौराहे से गुम हो गये थे। आकाश कुमार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बैग को सकुशल बरामद कर महिला को वापस दिलाया और अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। आपकी इस उत्कृष्ट कार्य की संगठन ने प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि ऐसा सिपाहियों के सराहनीय कार्यों से ही उत्तराखंड की पुलिस को मित्र पुलिस का तमगा मिला है,हम आकाश कुमार जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। सम्मानित करने वालों में प्रदेश संयुक्त महामंत्री नवनीत राणा, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, ग्रामीण इकाई कुसुमखेड़ा के महामंत्री पवन वर्मा, उर्वशी बोरा, गीता बिष्ट, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, अमरजीत सिंह सेठी, नीरज गुप्ता, सलडी के नगर अध्यक्ष आशीष सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here