गौशाला में लगी आग, 12 मवेशी जिंदा जले, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

गौशाला में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में गौशाला में सोमवार देर रात आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया। वहीं हादसे में 12 मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव निवासी गोपाल बिष्ट के घर में बनी गौशाला में अचानक आग लग गई। हादसे में दो गाय, दो बैल और आठ बकरियां समेत खाने-पीने का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे।‌ बताया जा रहा है कि गौशाला के साथ-साथ पास के किचन में रखा सारा सामान भी जल गया। घटना के बाद पीड़ित गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है। वहीं एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here