समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के दमुवाढूंगा स्थित आश्रय सेवा समिति वृद्धाश्रम परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा में कथावाचक कृष्ण संदेश महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का श्रवण कराया। उन्होंने भगवान कृष्ण के जन्म के महत्व और उनके जीवन के उद्देश्य के बारे में बताया। भागवत कथा में बाल श्रीकृष्ण राधा रूप पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर अपना प्रेम व भक्ति व्यक्त की और कृष्ण भजन गाए। इस अवसर पर समस्त वृद्धाश्रम परिवार सदस्यों एवं भागवत कथा में उपस्थित भक्तों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं कथा का आनंद लिया एवं कथा के बाद आरती की गई और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रकाश डिमरी, मालती, यतींद्र बिष्ट, रेणुका, के.पी रॉय, सावन सिंह, प्रतीक, भानु, संजय मिश्रा, लक्ष्मी, हरीश, प्रेम आदि मौजूद रहे।