14 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर माननीय जिला न्यायाधीश ने ली बैठक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल सम्पादन हेतु जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल सुबीर कुमार ने 18 नवंबर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित, दीवानी न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण, जिला बार संघ, आटीओ एवं पुलिस विभाग, इंश्योरेंस कंपनियों, बैंक के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने अब तक लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत किए गए मामलो की संख्या, ऐसे मामले जिनमें समन की संभावना है को चिन्हित किया जाना, वादकारियों को लोक अदालत के संबंध में अधिक से अधिक जागरूक किए जाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि शामनीय प्रकृति के अपराधिक मामले, मोटर एक्सीडेंट मामले, ट्रैफिक चालान, बैंक लोन रिकवरी के मामले, सिविल वाद, चैक बाउंस के मामले एवं विभिन्न प्रकार के अन्य समनीय मामले लोक अदालत में निस्तारित होने से न्यायालयों में लंबित मामलों की पेंडेंसी व अपील स्तर पर नवीन दायरे को भी काफी सीमा तक कम किया जा सकता है। पुलिस विभाग को त्वरित प्रभाव से समन तामिली हेतु निर्देशित किया गया। अतः सभी से ,बढ़ चढ़ कर लोक अदालत में प्रतिभाग किए जाने तथा लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपील की गई। बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविप्रकाश शुक्ला, सिविल जज सीनियर डिविजन हर्ष यादव,  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी, जिला बार संघ के अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, सोहन तिवारी, तारा आर्या आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here